मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी की गजब फायर ब्रिगेड, बिन पानी पहुंच गई अस्पताल की आग बुझाने

सागर के बीना में एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई. रहवासी इलाके में मेडिकल स्टोर होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बन गया. रहवासियों ने आनन-फानन में नगर पालिका को आग लगने की सूचना दी. वहीं रहवासियों ने नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Medical store caught fire
मेडिकल स्टोर में लगी आग

By

Published : Nov 16, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 7:36 AM IST

सागर। जिले के बीना थाना अंतर्गत पुष्पविहार कॉलोनी स्थित समाधान हॉस्पिटल द्वारा संचालित एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई. रहवासी इलाके में मेडिकल स्टोर होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बन गया. रहवासियों ने आनन-फानन में नगर पालिका को आग लगने की सूचना दी. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन रहवासियों ने नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मेडिकल स्टोर में लगी आग

रहवासियों ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों ने तत्काल आग की सूचना नगर पालिका को दी, लेकिन नगर पालिका बिना पानी की खाली फायर ब्रिगेड लेकर पहुंची गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आसपास स्थित फायर सिलेंडरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आधे घंटे बाद मौके पर दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. तब आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से आग इतनी बढ़ गई थी की आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने से मेडिकल स्टोर में रखीं दवाइयां और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्कित की वजह से आग लगी थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details