सागर। जिले के बीना क्षेत्र के मुड़िया देहरा स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक शमीम खान को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने,नाबालिग से छेड़छाड़ (molesting a minor) करने और dharmantaran कराने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिक्षक ने खुद का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. वहीं एक 17 साल की नाबालिग ने शिक्षक शमीम खान (48) पर छेड़छाड़ करने और मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने की शिकायत राज्य बाल संरक्षण आयोग दर्ज कराई है. शिक्षक की हरकत से परेशान नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की थी,लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की. पुलिस कार्यवाही ना होने से डर के कारण नाबालिग ने पढ़ाई छोड़ दी. राज्य बाल संरक्षण आयोग के पास पहुंचने पर FIR दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है.
Dharmantaran नाबालिग से छेड़छाड़ और जबरन धर्मपरिवर्तन करा रहा शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में भेजा जेल
नाबालिग के छेड़छाड़ और dharmantaran जैसे मामलों में भी पुलिस गंभीरता नहीं बरत रही है. इसका उदाहरण है बीना की घटना. जिसमें प्राथमिक शमीम खान एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (molesting a minor) करने के साथ उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहता था. इसको लेकर किशोरी ने बीना थाने में शिकायत की लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद 17 वर्षीय किशोरी को राज्य बाल संरक्षण आयोग में लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ी. पुलिस को इसके उपरांत शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना पड़ा.
नाबालिग राज्य बाल संरक्षण आयोग पहुंचीः शिक्षक की हरकतों पर जब बीना थाने में कार्रवाई नहीं हुई तो minor ने 4 नवंबर को State Child Protection Commission में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी शिक्षक घर आया और जबरन भोपाल जाने का दबाव बनाने लगा. मैंने मना किया तो जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाने की कोशिश की. मैं चिल्लाने लगी तो मोटर साइकिल लेकर भाग गया. बीना थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग के पिता का आरोपी शिक्षक शमीम खान से पैसों का लेनदेन था. पीड़िता की मां आरोपी के साथ रहती है. कई बार प्रयास किया लेकिन आने को तैयार नहीं है.
नाबालिग ने महिला हेल्प डेस्क पर की शिकायतःबीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पीड़ित नाबालिग ने महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की है. जिसमें पीड़िता ने आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ करने और forced muslim religion अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. नाबालिग ने बताया कि वह मुझे हमेशा बुरी नजर से देखता है और हमेशा पीछा करता है. मैंने स्कूल जाना छोड़ दिया और डर के कारण 11वीं की परीक्षा भी नहीं दे सकी. एक साल पहले teacher उसकी मां को भगाकर भोपाल ले गया. पिछले साल नवंबर में मुझे भी बहाने से भोपाल ले गया. मुझे बताया कि मेरे पापा ने मम्मी को पीटा है और अस्पताल में भर्ती है. मैं भोपाल पहुंची तो मां और आरोपी ने मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. मैंने मना किया तो मेरे साथ दोनों ने मारपीट की. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी खिलाफ posco act और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
ट्विटर पर डाला अश्लील वीडियोः शिक्षक शमीम खान खुद का Youtube channel चलाता है और खुद को प्रोड्यूसर बताता है. वो वीडियो बनाता है. उसने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक महिला के साथ खुद का अश्लील वीडियो डाला है. राज्य राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. शिक्षक शमीम खान पर एफआईआर दर्ज होते ही जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. आदेश के मुताबिक शमीम खान के यू ट्यूब चैनल पर porn videos प्रसारित करने की घटना के संबंध में राज्य बाल आयोग भोपाल ने संज्ञान लिया है. शमीम खान का ये कृत्य शासकीय सेवा के विरूद्ध गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है. मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 12.3 का घोर उल्लघन है. शमीम खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीईओ कार्यालय शाहगढ़ स्थानांतरित किया गया है.