मंत्री गोविंद सिंह ने की वनभूमि से बेदखल परिवारों से मुलाकात, 2 दिन में आवासीय पट्टे मिलने का आश्वासन - सागर में आवासीय पट्टों का आश्वासन
Dalit houses demolished in Sagar: राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के रैपुरा गांव पहुंचे और वनभूमि से बेदखल दलित परिवारों से मुलाकात की. मंत्री ने वादा किया कि सभी को दो दिन में आवासीय पट्टे मिल जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता भोले भाले लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
गोविंद सिंह ने की दलित परिवारों से मुलाकात
By
Published : Jun 25, 2023, 12:25 PM IST
|
Updated : Jun 25, 2023, 12:37 PM IST
गोविंद सिंह ने की दलित परिवारों से मुलाकात
सागर।चुनावी साल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा गांव में वनभूमि पर 50 सालों से काबिज दलितों को बेदखल किए जाने का मामला बड़ा मुद्दा बन गया है. दिग्विजय सिंह के धरने के बाद प्रियंका गांधी और मायावती के ट्वीट से सियासत तेज हो गई है. इसी बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को ग्राम रैपुरा पहुंचे और वन विभाग द्वारा वनभूमि पर सालों से काबिज बेदखल किए गए परिवारों से मुलाकात की.
मंत्री बोले-घर बनाने में मदद करूंगा: मंत्री गोविंद राजपूत ने प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ''कोई भी चिंता न करें. सुरखी के लोग मेरा परिवार हैं, किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा. वन विभाग की कार्रवाई पर रेंजर को निलंबित कर दिया है. दो दिन के अंदर सभी लोगों को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे, घर बनाने में भी मैं मदद करूंगा.''
दलित परिवारोंं से चर्चा करते हुए मंत्री
कांग्रेस पर लगाया साजिश का आरोप: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ''कांग्रेस नेता भोले भाले लोगों को भ्रमित करने की जितनी चाहे राजनीति कर लें, लेकिन उनके षड्यंत्र काम नहीं आएंगे. कांग्रेस हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है, जबकि भाजपा जोड़ने में विश्वास रखती है.'' उन्होंने कहा कि ''सुरखी मेरा परिवार है और परिवार में राजनीति नहीं की जाती, बल्कि दुख में साथ खड़े होकर सहयोग किया जाता है. ये सभी मेरे परिवार के लोग हैं. भाजपा और राजपूत परिवार हमेशा आप सभी लोगों के साथ खड़ा हुआ है. जो संभव मदद होगी सभी लोगों की की जायेगी, हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हमारी है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस नेता बौखलाए हुए हैं. वे जात-पात की राजनीति करने से भी नहीं चूकते. कांग्रेस नेताओं का काम सिर्फ आपदा में अवसर ढूंढना है. जनता उनकी हकीकत जानती है.''
आवासीय प्लाट की जमीन देखी: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के दौरे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. पीड़ितों को जमीन के पट्टे देने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. दस्तावेजी कार्रवाई के बाद सभी को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे. वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रभावित लोगों को रविवार को अपने सागर स्थित कार्यालय भी बुलाया है. कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित एसडीएम तहसीलदार तथा राजस्व का अमला मंत्री के दौरे के दौरान मौजूद रहा. पीड़ितों को मौके पर जमीन दिखाई गयी और जल्द कागजी कार्यवाही कर जमीन देने का आश्वासन दिया.