मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह ने सपा, बसपा और 'आप' को बताया 'चुनावी चिड़िया', धोनी से की सीएम शिवराज की तुलना

सागर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ''चुनाव के समय सपा, बसपा और 'आप' जैसे दल चुनावी चिड़िया बनकर आते हैं और चुनाव खत्म होते ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश लौट जाते हैं. वहीं उन्होंने सीएम शिवराज की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की.

Rajnath Singh public meeting in Sagar
राजनाथ सिंह की सागर में सभा

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 10:56 PM IST

सागर, (भाषा-पीटीआई)।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे और चार जनसभाओं को संबोधित किया. नरयावली में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''जो लोग प्रदेश में कड़ी टक्कर मान रहे थे, उन्होंने भी मान लिया है कि इस बार फिर से भाजपा की सरकार ही बनने जा रही है. भाजपा ने इस प्रदेश में और सारे देश में विकास और सुशासन के जो काम किए हैं, उनकी सराहना सभी कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार में 55 साल तक मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था. भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य को विकसित प्रदेश बनाया है.''

सपा, बसपा को बताया चुनावी चिड़िया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे दलों को ''चुनावी चिड़िया'' बताया और कहा कि ''ये पार्टियां चुनाव के समय आती हैं और खत्म होते ही वापस दिल्ली और उत्तर प्रदेश चली जाती हैं.'' नरयावली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि ''अन्य दलों के विपरित, भारतीय जनता पार्टी की राजनीति सिर्फ चुनाव जीतने और सरकार बनाने पर केंद्रित नहीं है, बल्कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश को विकास के पथ पर ले जाना है.

Also Read:

धोनी हैं सीएम शिवराज: रक्षा मंत्री ने कहा, ''हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि देश और समाज के विकास के लिए राजनीति करते हैं.'' राजनाथ ने दावा किया कि भाजपा राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी. उन्होंने कहा, ''जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई, तब मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर की बात कही जा रही थी. मैंने शुरुआत में ही कहा था कि शिवराज सिंह चौहान धोनी हैं. शुरुआत चाहे जैसी भी हो, हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भाजपा को जीत दिलाएंगे.'' बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details