सागर। ज़िले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप पटेल पर अवैध शराब की बिक्री करने का दर्ज प्रकरण और जेल जाने की घटना अब तूल पकड़ गई है. कांग्रेस ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और विधायक हर्ष यादव सहित बंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरवर सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी और जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मुलाकात कर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पूर्व मंत्री और विधायक हर्ष यादव ने कहा है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप पटेल पर तथाकथित भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठे मुकदमे की उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराकर झूठे मामला का खात्मा कराएं और दोषी जैसीनगर थाना टीआई धाकड़ को निलंबित किया जाए.
हर्ष यादव ने चेतावनी दी है कि सुरखी विधानसभा के साथ जिले में किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पर भाजपा नेताओं के इशारे पर मामले बनाए गये तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएगी और आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
मामले में एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और आश्वासन दिया है कि निर्दोष को न्याय मिलेगा, जो भी पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसे दंडित भी किया जाएगा.