सागर। विधानसभा क्षेत्र देवरी में पिछले दिनों हाईवे पर दो महिलाओं की दुर्घटना में हुई मौत पर शोक जताने के लिए कमलनाथ सरकार के मंत्री हर्ष यादव अरसी गांव पहुंचे. यहां वे ट्रैक्टर से गांव की गलियों में पहुंचे, लेकिन यहां सड़कों की जर्जर हालत ने उनके विकास के दावों की पोल खोल दी.
ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव में पहुंचे मंत्री हर्ष यादव, सड़क की खराब हालत ने खोली विकास के दावों की पोल - मंत्री हर्ष यादव
देवरी विधानसभा क्षेत्र के अरसी गांव में दो महिलाओं की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मंत्री हर्ष यादव पहुंचे. यहां वे ट्रैक्टर से पहुंचे थे, लेकिन यहां पर सड़क के नाम पर सिवाय कीचड़ के अलावा कुछ नहीं था. अब उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सड़क की खराब हालत ने खोली विकास के दावों की पोल
गांव में सड़कें बेहद बुरी हालत में हैं. ऊपर से मंत्री जी ये भूल गए कि पिछले कार्यकाल में वो खुद ही यहां से विधायक थे. उनकी विधायकी में इस गांव में कितना काम हुआ है, वो खुद आप तस्वीरों में देख सकते हैं. बहरहाल मंत्री हर्ष यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
वहीं मंत्री हर्ष यादव की ट्रैक्टर यात्रा की तस्वीरें मीडिया में जमकर शेयर हो रही हैं.