सागर। दमोह के उपचुनाव के प्रचार के लिए दमोह रवाना होने से पहले सागर में अल्प प्रवास पर रुके पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए शिवराज सरकार की कोशिशों को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की शिवराज सरकार को कोरोना वायरस की चिंता नहीं है. बल्कि दमोह उपचुनाव जीतने की चिंता है. वहीं दमोह उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव हथियाना चाहती है, लेकिन चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.
- कोविड मैनेजमेंट को लेकर असंवेदनशील है सरकार
अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि कोरोना के मामले में शिवराज सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. कोरोना का संक्रमण पूरे देश और प्रदेश में फैला हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की चिंता नहीं है, उनको उपचुनाव की चिंता है. जो मूलभूत व्यवस्था इलाज के लिए मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रही है. सागर जिले में भी पिछले दिनों ऑक्सीजन खत्म हो गया थी. भोपाल में भी यही स्थिति है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोविड मैनेजमेंट को लेकर सरकार असंवेदनशील है. सरकार को चाहिए कि सब काम छोड़ कर सबसे पहले प्रदेश में कोरोना की लड़ाई लड़ने में जुट जाएं.