सागर।डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के कुलपति आरपी तिवारी का ABVP के प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक ओर छात्रों ने उनका विरोध किया है, तो वहीं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है.
विवादों में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति, मंत्री ने कहा- प्रोटोकॉल के विपरीत कर रहे काम - सागर न्यूज
डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी तिवारी चौतरफा घिर गए हैं. ABVP के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे आरपी तिवारी का जोरदार विरोध हो रहा है. ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है.
मंत्री हर्ष यादव का कहना है कि कुलपति जो भी कार्य कर रहे हैं वो गलत है. हर्ष यादव का कहना है कि कुलपति आरपी तिवारी को पद की गरिमा के विपरीत ऐसे कार्यक्रमों में जाना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. बता दें कि आरपी तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वहीं दिल्ली के जेएनयू में चल रहे छात्र आंदोलन को देखते हुए देश के 200 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र भेजा था. जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल थे. डॉ. तिवारी ने पत्र में देश के बिगड़ते शैक्षणिक माहौल के लिए वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को जिम्मेदार बताया था और उन पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसको लेकर भी जमकर विरोध हो रहा है.