सागर। CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर बीजेपी लगातार जनता को इस कानून को लेकर जागरूक करने के लिए अब रोज नए प्रयोग कर रही है. इसी के तहत बीजेपी की केंद्र सरकार पार्टी के जरिए मंडल स्तर तक हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम कर जनता का कानून के पक्ष में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी ने सीएए के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान, जनता से समर्थन देने की अपील - Sagar
सागर सांसद सहित बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं और छात्रों ने भी अभियान को दिया समर्थन
सीएए के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान
इसी क्रम में सागर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएए के पक्ष में समर्थन जोड़ा. कार्यक्रम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह सहित बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, भाजयुमो अध्यक्ष अर्पित पांडे एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में शहर के नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी हस्ताक्षर कर नागरिकता संशोधन कानून को अपना समर्थन दिया.