सागर। बीना पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. पिछले दिनों पांच लोगों की हत्या के आरोप में एक परिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस परिवार के गिरफ्तार होने के बाद उनका पालतू कुत्ता बेसहारा हो गया था. बजरिया पुलिस चौकी अब कुत्ते का नया आशियाना बन गया है. पुलिस ने कुत्ते के खाने पीने से लेकर हर चीज का इंतजाम किया है.
पुलिस थाने में शान से रहेगा सुल्तान अपने मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद सुल्तान पूरी तरह से अकेला था. सुल्तान को खाना देने वाला कोई नहीं था, लिहाजा वह कई दिनों से भूखा था. जब इस बात की जानकारी बजरिया पुलिस प्रभारी मनीषा तिवारी को मिली तो उन्होंने सुल्तान को पुलिस चौकी लाकर उसकी देखरेख की जा रही है.
बजरिया थाना प्रभारी मनीषा तिवारी का कहना है कि मर्डर केस में सुल्तान के मालिक की गिरफ्तारी होने के बाद वह बेसहारा हो गया था. इसमें कुत्ते का कोई कसूर नहीं था. लिहाजा बेजुबान को थाने में लाकर वो उसकी देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर संबंधित परिजनों की तरफ से कोई भी व्यक्ति इस कुत्ते को लेने आता है. तो उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल वह पुलिस के पास ही है.
बीना में 21 जून को गणेश वार्ड में गोली मारकर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया. पुलिस ने मामले में मनोहर अहिरवार सहित उसके परिवार के सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
- पांच हत्याओं के आरोप में पूरा परिवार जेल में है
- परिवार की कुत्ते को मोहल्ले वालों ने नहीं दिया सहारा तो पुलिस बनी सुल्तान का सहारा
- हत्यारों के कुत्ते सुल्तान को नहीं दिया किसी ने एक वक्त का खाना
- बस्ती का ठुकराया पुलिस ने अपनाया