मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर सड़क किनारे पहुंचा विमान, सिंधिया ने दिए जांच के आदेश

सागर में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. ढाना एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान रनवे से फिसल गया. गनीमत रही कि हादसे में ट्रेनी पायलट सुरक्षित है. विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

सागर विमान हादसा
सागर विमान हादसा

By

Published : Jul 17, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:33 PM IST

सागर। ढाना एयरस्ट्रिप पर बड़ा विमान हादसा टल गया. एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि दोपहर में महिला प्रशिक्षु पायलट ने टेकऑप के लिए रनवे की रफ्तार बढ़ाई थी कि विमान रनवे से फिसल गया. इस दौरान विमान फेंसिंग से टकराकर सागर-रहली मार्ग के किनारे तक जा पहुंचा. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. प्लेन उड़ा रही प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है. प्लेन चाइम्स एविएशन का बताया जा रहा है.

सागर विमान हादसा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट

घटना के बाद विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली. गनीमत है कि ट्रेनी सुरक्षित है. हमने मौके पर जांच दल को रवाना कर दिया है"

हो सकता था बड़ा हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनियंत्रित होकर विमान एयरस्ट्रिप से लगे सागर-रहली मार्ग की तरफ जाने लगा था. अगर विमान एयरस्ट्रिप की फेंसिंग से नहीं टकराता तो शायद विमान सड़क तक भी जा सकता था. ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने विमान को कपड़े से ढंक दिया.

देश में पहुंचने लगे खुशियां बरसाने वाले मेघ! अगले 4-5 दिन में मानसून की जद में होगा पूरा देश-प्रदेश

इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले भी सागर में दो विमान हादसे हो चुके हैं. करीब दो साल पहले एक प्रशिक्षु विमान लैंडिंग के समय ही दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया था. उस हादसे में प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी. वहीं करीब 10 साल पहले भी एक विमान सागर से जबलपुर की प्रशिक्षु उड़ाने के दौरान बरगी डैम में जाम गिरा था.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details