सागर।15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर हुई भारत-चीन की झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन का विरोध करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. साथ ही लोगों से आह्वान किया की, चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करें.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला - चीनी सामान का बहिष्कार
बीना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन का विरोध करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया, साथ ही लोगों से आह्वान किया की, चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करें.
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
नगर मंत्री विशाल राय ने लोगों से अपील की है कि, चीनी सामान जो मौजूद है, उसे हटा दें, स्टॉक खत्म होने पर स्वदेशी सामानों का ही उपयोग करें. इस अवसर पर नगर मंत्री विशाल राज राय, संदीप यादव, अपूर्व साहू, अभिषेक सेन, हरिओम, ऋषभ अग्रवाल, शिवम पटवा, विशाल यादव, मौजूद रहे.