सागर। सुरखी थाना क्षेत्र के देहार महका गांव में एक परिवार ने अपनी पत्नी और चार मासूम बच्चों सहित सल्फास कीटनाशक की दवाई खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी एक मासूम बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद दो मासूम बच्ची और मासूम बेटे सहित मृतक की पत्नी का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पिता ने पूरे परिवार सहित खाया जहर, एक बेटी और पिता की मौके पर मौत, तीन मासूम बच्चों के साथ पत्नी का इलाज जारी - death of a daughter and father on the spot
सागर के देहार महका गांव में पिता ने पूरे परिवार सहित सल्फास कीटनाशक खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की. जिसमें एक बेटी और पिता की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन मासूम बच्चों के साथ पत्नी का इलाज जारी है.
पिता ने पूरे परिवार सहित खाया जहर, बेटी और पिता की मौत, बाकियों का इलाज जारी
परिजनों के अनुसार बीते दिनों मृतक अपने ससुराल झाड़-फूंक के लिए गया था, जहां उसका साली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते मृतक ने परिवार सहित खुदखुशी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.