मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजै, ये मौत का ट्रैक है और कटकर जाना है - गिरवर रेलवे स्टेशन

सागर जिले में दस दिन के अंदर दो प्रेमी जोड़ों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. रविवार सुबह जिस प्रेमी जोड़े का शव गिरवर स्टेशन के पास मिला है, वह पिछले चार दिनों से लापता था.

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान

By

Published : Sep 15, 2019, 9:43 PM IST

सागर। तीन अक्षर के भरोसे से ढाई अक्षर के प्रेम की उत्पत्ति होती है, जिसे बस होने भर की देर होती है, फिर इस मोहब्बत को मुकम्मल करने के लिए जमाने से टकरा जाना कोई नई बात नहीं है. जिनका प्यार मुकम्मल हो जाता है, उनकी जिंदगी खुशहाल हो जाती है, लेकिन जिनका इश्क अधूरा रह जाता है, वो जिंदा रहकर भी जिंदा नहीं रहते हैं. साथ नहीं जी पाने की मजबूरी में ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े ने साथ मरने की कसमें खाई और ट्रैक पर सामने से आती ट्रेन से टकरा गया, जिसके बाद दोनों के प्राण पखेरू उड़ गये.

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान
सागर जिले के गिरवर रेलवे स्टेशन पर बीती रात करीब 11:30 बजे घर से भागे एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के इंजन से टकराकर जान दे दी. रविवार सुबह स्टेशन से थोड़ी दूरी पर पड़े शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है, जोकि मकरोनिया थाना क्षेत्र के समेरा गांव का निवासी है. मृत प्रेमी जोड़ा चार दिनों से लापता था. मृतका के परिजानों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मकरोनिया थाने में दर्ज कराई थी.गौरतलब है कि 10 दिनों पहले ही सागर स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने इसी तरह आत्महत्या की थी, तब भी घंटों तक उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा था और ट्रेनें उस पर से गुजरती रहीं थी. मृत युवती की उम्र 17 साल बताई जा रही है, जबकि मृत लड़के की चार महीने पहले ही शादी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details