मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में मिले 8 नए कोरोना मरीज, 31 मई तक फुल लॉकडाउन

सागर जिले में कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसारने लगा है. जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें 3 गढ़ाकोटा के एक गांव के हैं, जबकि 4 सदर और 1 मढ़िया विठ्ठल नगर का रहने वाला है, सागर में अब तक कुल 75 मरीज मिल चुके हैं.

8-new-corona-patients-found-in-sagar
कोविड अस्पताल, सागर

By

Published : May 24, 2020, 3:59 PM IST

सागर। कोरोना संकट से जूझ रहे जिले में लगातार कोरोना पैर पसारता जा रहा है, शुरुआती दौर में कोरोना के पांच मरीज शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित थे, लेकिन अब कोरोना के मरीज गांव में भी मिलने लगे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में 8 नए मरीज मिले हैं, जिसकी पुष्टि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन और कोविड अस्पताल के प्रभारी जीएस पटेल ने की है.

कोरोना का कोहराम

ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आए मामलों में तीन गढ़ाकोटा के रोन गांव के हैं, जिनकी ट्रवेल हिस्ट्री के मुताबिक वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के गुड़गांव से सागर लौटे हैं, वहीं एक बुजुर्ग मरीज मढ़िया बिठ्ठलनगर का है, जिसकी उम्र 69 साल है. सागर सदर क्षेत्र से चार मरीज 25 वर्ष, 55 वर्ष, 28 वर्ष और 33 वर्ष के सामने आए हैं. इन आठों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर 75 हो चुका है, जिनमें से 8 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जिन चार मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, उनमें से दो की हालत अब स्थिर है. जबकि आईसीयू में सिर्फ दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला प्रशासन ने सभी नए मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालना शुरु कर दिया है, जिससे उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच की जा सके, साथ ही इन संक्रमितों के रहवासी क्षेत्र को सैनिटाइज कर कंटेनमेंट एरिया में तब्दील करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है. प्रशासन ने सदर सहित कई इलाकों में 31 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details