रीवा।सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक (youth shoot dead in rewa) की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना स्थल पुलिस छावनी में ताब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना को 18 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस (rewa police investigation in murder) की गिरफ्त से बाहर हैं.
पड़ोसी गांव का रहने वाला है आरोपी
इटौरा निवासी रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी दीपक शर्मा पास के ही गांव का निवासी है. वह आपराधिक प्रवत्ति का है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद (land dispute in rewa) के चलते रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या की गई है.
भाजपा विधायक पर लगाया बचाने का आरोप
परिजनों ने सेमरिया से भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीते दो माह पूर्व आरोपी दीपक शर्मा को किसी मामले में कट्टे समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विधायक केपी त्रिपाठी ने उसका बचाव करते हुए उसे कट्टे समेत छुड़वा दिया था. इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.