मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी में महिला, बच्चियों की मौत, महिला का इलाज जारी - तीन बच्चियों की मौत

रीवा में एक महिला ने अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं महिला को कुएं से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

cocept image
cocept image

By

Published : May 5, 2020, 8:08 PM IST

रीवा।डभौरा थाना अंतर्गत चौकिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अपनी तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई. इस घटना की जानकारी जैसी ही स्थानीय लोगों को लगी उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जीवित अवस्था में महिला को निकाला. वहीं इस घटना में मौके पर ही तीनों बच्चियों की मौत हो गई. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी में महिला

ये भी पढ़ें-नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल

जानकारी के मुताबिक महिला सोमवार की शाम अपने तीन बच्चियों के साथ घर से निकली थी और उसके बाद लापता हो गई. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन महिला का पता नहीं चला. महिला ने रात में गांव से बाहर स्थित एक कुएं में तीनों बच्चियों के साथ छलांग लगा दी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला कुएं में दिखी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-गवाही नहीं बदलने पर किडनेप कर पीटा, शिकायत पर पुलिस ने कहा- झूठ बोल रहा है घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details