मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में समय का उपयोग: बीजेपी सांसद ने शुरू किया मास्क बनाने का काम

देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इससे निजात पाने को लेकर कई सामाजिक संगठनों सहित देश के अन्य कई हिस्सों में रहने वाले लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.

use-of-time-
लॉकडाउन में समय का उपयोग

By

Published : Apr 4, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 4:58 PM IST

रीवा।मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा ने सराहनीय पहल शुरू करते हुए लॉकडाउन के समय का उपयोग कर घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया है और अब सांसद इन मास्कों को गांव में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को बांटने की बात कर रहे हैं.

लॉकडाउन में समय का उपयोग

देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इससे निजात पाने को लेकर कई सामाजिक संगठनों सहित देश के अन्य कई हिस्सों में रहने वाले लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा भी कोरोना को हराने के लिए आगे आए हैं.

सांसद ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया है. बीते 3 दिनों से सांसद अपने घर में बैठकर अकेले मास्क बना रहे हैं और अब सांसद ने लोगों से भी अपील की है कि लोग आएं और उनका सहयोग करें.

Last Updated : Apr 4, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details