मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 से ज्यादा लोग घायल - land dispute

रीवा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें बीच-बचाव करने आए लोगों पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Two sides fight over ground dispute in Rewa
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jun 24, 2020, 4:09 AM IST

रीवा। लौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दोनों पक्ष घटना की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचे, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाने की हिदायत दी है. वहीं परिवार के सभी सद्स्य बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इटहा गांव निवासी सत्यनारायण तिवारी मकान का निर्माण करवा रहा था. सुबह करीब आठ बजे परिवार के ही संतलाल तिवारी, आनंद तिवारी सहित अन्य लोग आए और काम रुकवाने लगे, इस दौरान विवाद हो गया. जिस पर आरोपियों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक के चाचा मोतीलाल तिवारी, शिवकुमार तिवारी, मां केतीबाई, बहन गीता तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी बीचचाव करने आए तो आरोपियों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया. जिसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज करवाने थानें पहुंचे जिस पर सत्यनारायण तिवारी की शिकायत पर आनंद तिवारी, संतलाल तिवारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष को भी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया. अस्पताल से वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए जहां से उनको वापस थाने भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details