मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः बारिश से भींगा खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं, सामने आई प्रशासन की लापरवाही

बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण खरीदी केंद्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भींग गया, जिससे प्रशासन को करोड़ों का नुकसान हुआ, इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भींगे हुए गेहूं को नजरअंदाज किया जा रहा है. अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

Rain in rewa
रीवा में बारिश

By

Published : Jun 4, 2020, 11:53 PM IST

रीवा।निसर्ग तूफान का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. रीवा शहर सहित जिले के अधिकांश ग्रामीण अंचलों में बुधवार की रात से बदले मौसम के बाद रात भर तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से कई अनाज खरीदी केंद्रों के बाहर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भींग गया.

कृषि उपज मंडी करहिया और जिले भर के ज्यादातर खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा हुआ अनाज भींग गया और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई फिक्र तक नहीं है. मामले को लेकर अब प्रशासनिक अमला बचता हुआ नजर आ रहा है. रीवा जिले में बुधवार की देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे जिले के ज्यादातर खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा गेहूं भींग गया है और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उसे नजरअंदाज किया जा रहा है.

किसानों की मानें तो, खरीदी की शुरुआत से ही किसानों के द्वारा खुले में अनाज रखने का विरोध किया गया था, तेज बारिश के बावजूद प्रशासन के द्वारा अनाज को ढकने तक का कोई इंतजाम नहीं किया गया, कुछ पन्निया हैं, जो खरीदी केंद्रों में रखे अनाज के लिए पर्याप्त नहीं हैं. जिसके कारण तकरीबन हजारों क्विंटल गेहूं भींग गया. प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details