शुक्रवार से शुरू हो जाएगा रीवा का नया थाना अमहिया, शिवा अग्रवाल होंगे पहले प्रभारी - अमहिया थाने
रीवा शहर में बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशासन ने एक नया थाना बनाया है. जिसका नाम अमहिया थाना रखा गया है. इस थाने का लोकार्पण शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया करेंगें.
शुक्रवार को अमहिया थाने का लोकार्पण
रीवा। शहर का छठवां थाना बनकर तैयार है, जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया शुक्रवार को इस थाने का उद्घाटन करेंगे. सिटी कोतवाली, बिछिया, समान, सिविल लाइन और चोरहटा के बाद अब शहर के बीचों- बीच बना अमहिया थाना अस्तित्व में आ जाएगा. इस थाना के पहले प्रभारी के रूप में शिवा अग्रवाल कार्यभार संभालेंगे.