रीवा।केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल प्रहरी ने संजय गांधी अस्पताल के चौथे माले से कूदकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की जेब से मिले फोन से परिजनों को जानकारी दी और शव का पंचनामा कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतक जेल प्रहरी की जेब से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने स्वीकार किया है कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है, जबकि वह शारीरिक रूप से कमजोर है. जिसकी वजह से उसने खुदकुशी की है.
जेल प्रहरी ने की खुदखुशी, 4 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद
केंद्रीय जेल रीवा में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ नरेंद्र सिंह तोमर ने संजय गांधी अस्पताल से कूदकर जान दे दी है. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी नरेंद्र सिंह तोमर ने शाम 5 बजे तक अपनी ड्यूटी की, जिसके बाद आत्महत्या के इरादे से वह संजय गांधी अस्पताल पहुंचा और देर रात उसने अस्पताल के चौथे माले से छलांग लगा दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. संजय गांधी अस्पताल के स्टाफ के द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के मोबाइल से ही परिजनों को सूचना दी, दोपहर बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया है.