रीवा।शहर में बीते सोमवार को यातायात पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मंडल अध्यक्ष का भी पुलिस ने चालान काट दिया. जिसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने विधायक की धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से जमकर बहस की.
- कोरोना नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सब के बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन को पालन नहीं कर रहे हैं.