मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा चालान, तो नेताजी ने दिखाई धौंस - बीजेपी मंडल अध्यक्ष

कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बीजेपी नेता का चालान काट दिया. जिसके बाद नेताजी भड़क गए.

Invoicing
बीजेपी नेता का कटा चालान

By

Published : Mar 23, 2021, 3:47 PM IST

रीवा।शहर में बीते सोमवार को यातायात पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मंडल अध्यक्ष का भी पुलिस ने चालान काट दिया. जिसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने विधायक की धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से जमकर बहस की.

  • कोरोना नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सब के बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन को पालन नहीं कर रहे हैं.

नगर निगम ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई के लिए बनाए दल

  • शिवराज सरकार एक्टिव

प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर शिवराज सरकार सजक हो गई है. सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी कर रही है, ताकि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details