मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने के बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, इच्छामृत्यु की मांग

संविदा शिक्षक की परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति न होने के चलते अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

By

Published : Aug 14, 2020, 7:40 PM IST

The appointment was not done even after passing the contractual teacher recruitment examination
अभ्यार्थियों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

रीवा। संविदा शिक्षक परीक्षा में पास होने के बावजूद अभी तक नियुक्ति न होने के चलते अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर एसडीएम ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल 2019 में शिक्षकों की संविदा भर्ती परीक्षा कराई गई थी. जिसके बाद परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन भी करा लिया गया. वहीं सरकार बदलने के बाद भाजपा की सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसे लेकर अभ्यर्थी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. नियुक्ति न होने से नाराज अभ्यार्थियों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details