रीवा। कभी बारिश तो कभी धूप जैसे बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा बना रहता है, लोग अक्सर मौसमी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियां लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है. जिसके बाद लोगों को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब मौसमी बीमारियों से डरने की जरूरत नहीं है. अब घर बैठे ही एक्सपर्ट की राय लेकर मौसमी बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं.
घर बैठे बचे मौसमी बीमारियों से, ले एक्सपर्ट की राय-
लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, कभी ठंडी तो कभी धूप और फिर अचानक बारिश जिसके कारण लोग सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों से जूझते रहते है. इन्हीं बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि किस तरह आप घर बैठे मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है.
खान-पान का रखे विशेष ध्यान-
डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मौसम के बदलने से लोग बीमार पड़ने लगते हैं, जिसके लिए सबसे पहले लोगों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी का सेवन करने से पहले उसे उबाल उपयोग में लाए. साथ ही इन दिनों मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी और धुएं का उपयोग करें. मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों की सेहत पर अधिक ध्यान दें.