रीवा। जिले में आयुर्वेद कॉलेज के करीब छह छात्र आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. आयुर्वेद कॉलेज BAMS के फाइनल ईयर के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा कराने की मांग की है. कोविड-19 के चलते शासन ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी थी. BAMS आयुष विभाग के अंतर्गत आता है, जिसकी परीक्षा के संबंध में शासन ने कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं.
आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने की परीक्षा कराने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - MPMSU ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल
जिले के आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए एग्जाम कराने की मांग की है. बता दें कि जबलपुर की MPMSU ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, लेकिन रीवा के आयुर्वेद कॉलेज का टाइम टेबल नहीं आने से छात्रों में निराशा है.
वहीं MPMSU(मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी) जबलपुर ने BAMS फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, जो 14 जुलाई 2020 से परीक्षा करवाएगा. हालांकि जिले में परीक्षा के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कोरोना वायरस और उसके बाद हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
लॉकडाउन के चलते छात्रों के जीवन पर भी काफी असर हुआ है. लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज सब बंद कर दिए गए थे. फिलहाल छात्रों ने मामले को लेकर कलेक्टर और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.