रीवा। स्कूल में पढ़ने आये एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे गुस्साए छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में ही शव रखकर विरोध किया , परिजन ने की शिक्षकों और तालाब का उत्खनन करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग .
छात्र की तालाब में डूबने से मौत घटना शाहपुर थाना के बरांव गांव की हैं, जहां कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र आलोक शर्मा उम्र 9 वर्ष की दोपहर में स्कूल के नजदीक स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई. मौके पर गुस्साए परिजनों नें स्कूल परिसर में ही शव रख कर धरना शुरू कर दिया, साथ ही स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राचार्य सहित हेडमास्टर के निलंबन और तालाब की खुदाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग कर रहे है.घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ,वहां फैले तनाव को देखते हुए एसडीओपी संतोष निगम सहित मऊगंज, हनुमना सहित अन्य थानों का बल भी मौके पर पहुंच गया.इतना ही नहीं शिक्षक राजेश वर्मा के निलंबन व पंचायत द्वारा आर्थिक सहायता देने पर भी परिजन नहीं माने. वह लगातार प्राचार्य व हेडमास्टर को हटाने की मांग और ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने पर अड़े हैं ,लगातार 22 घंटे गुजर जाने पर भी परिजन धरने पर बैठे हैं.