रीवा। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठुलिया में इलाहाबाद से कुछ युवकों को बुलाकर पक्षियों को पकड़ने और उन्हें बेचने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कैद किए पक्षियों और कुछ जानवरों को आजाद कराया है.
पक्षियों की तस्करी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी गिरफ्तार - Smuggling
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया में कुछ युवकों द्वारा पक्षियों को पकड़ने और तस्करी करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पक्षियों और जानवरों को आजाद कर दिया.
पक्षियों की तस्करी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
एक युवक पिछले 15 सालों से अवैध तरीके से कई प्रजाति के जानवर और पक्षियों को पकड़ कर उन्हें बेचने का अवैध धंधा किया करता था. जिससे आरोपी को अच्छी खासी रकम मिल जाती थी. आरोपी युवक इलाहाबाद से पक्षी पकड़ने वाले कुछ लोगों को रीवा बुलाता था. जो पक्षियों को पकड़ने में माहिर हैं. कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों कैद पक्षी और वन्य प्राणियों को आजाद कराया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Jan 20, 2020, 9:35 PM IST