मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Blackmaling of a Woman : शादी के नाम पर यौन शोषण, युवक ने ब्लैकमेलिंग कर ढाई लाख रुपए के गहने हड़प लिए

एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती कर उसका यौन शोषण किया. शादी के नाम पर उसका लगातार शोषण करता रहा. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से ब्लैकमेलिंग की गई. जब महिला ने रुपए नहीं होने का हवाला दिया तो युवक ने उसके ढाई लाख रुपए गहने हड़प लिए. (Sexual abuse of woman in name of marriage) (youth blackmailed and grabbed jewelery)

Sexual abuse of woman in name of marriage
ब्लैकमेलिंग कर ढाई लाख रुपए के गहने हड़प लिए

By

Published : May 31, 2022, 6:50 PM IST

रीवा।यौन शोषण और फिर ब्लैकमेलिंग की शिकार महिला अपनी शिकायत लेकर कई माह से पुलिस थाने चक्कर काट रही है. इसके बावजूद अब तक युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामला मनगवां थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली महिला की दोस्ती करीब 3 वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से सीधी जिले झांझर गांव के निवासी दीपक शुक्ला से हुई. युवक ने पहले युवती से जान पहचान बनाई और फिर गांव में उसके घर जाकर मुलाकात की. बाद युवक ने उसे रीवा बुलाया और स्थानीय मंदिर में माला पहनाकर सिंदूर भर दिया. इस दौरान युवक महिला के घर जाकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए.

शादी के लिए आरोपी के पिता ने 10 लाख की रखी डिमांड :महिला ने उससे यह सब करने से इनकार किया तो उसने शादी करने का हवाला देते हुए कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने जब युवक से कहा कि वह अपने और उसके घर वालो से बात कर के शादी कर ले तो वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ढाई लाख रुपए के गहने हड़प लिए. महिला ने जब युवक से शादी करने के लिए अपने पिता और भाई को युवक के घर भेजा तो उसके बाबा ने 10 लाख रुपये की मांग की. 10 लाख की रकम देने में महिला के परिजनों ने असहमति दर्ज कराई तो युवक के बाबा ने इनकार कर दिया.

युवक ने ढाई लाख रुपए मांगे :इसके बाद युवक ने ललिता नाम की महिला को अपनी बहन बनाकर पीड़िता के घर भेजा और ढाई लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर युवक ने पीडिता की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद डरी सहमी पीड़िता ने अपने घर पर रखे सोने चांदी से बने सारे जेवरात युवक के हवाले कर दिए. करीब 2 माह पहले पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर महिला थाने पहुची, जिसके बाद पुलिस ने महिला का शिकायती पत्र लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पीड़िता मंगलवार को दोबारा न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंची पर फिर वह खाली हाथ अपने घर वापस लौट गई.

Suicide in Indore : घरेलू विवाद की शिकायत करने पत्नी पहुंची पुलिस थाने, पति ने घर में फांसी लगा ली

एसपी दफ्तर में भी नहीं हुई सुनवाई :इसके बाद महिला एसपी कार्यालय पहुची लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. महिला पहले से ही शादीशुदा है और पहले पति से उसका तलाक हो चुका है. जिसके सारे कागजात उसके पास उपलब्ध हैं. इस बारे में थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. (Sexual abuse of woman in name of marriage) (youth blackmailed and grabbed jewelery)

ABOUT THE AUTHOR

...view details