रीवा । शहर में शनिवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर सेन समाज के लोगों ने तीन घटनाओं के संबंध में सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं सीएसपी शिवेंद्र सेन का कहना है कि जल्द ही इन सभी मामलों को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
सेन समाज द्वारा सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को अवगत कराया गया कि विगत 13 जनवरी को धोबिया टंकी स्थित सुनीता सेन के पुत्र शनि सेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों ने 17 जनवरी को घर में घुसकर लाठी और डंडों से हमला किया. जिसमें मां-बेटे दोनों को गंभीर चोटें आईं. जिसमें बेटे की हालत गंभीर होने पर उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है.