मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के खिलाफ सेन समाज ने खोला मोर्चा,  एसपी ऑफिस का घेराव कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Sen society

सेन समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और समाज के लोगों से साथ हुई घटनाओं को लेकर सीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Sen community members handing over memorandum to CSP
सीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सेन समाज के लोग

By

Published : Jan 19, 2020, 2:46 AM IST

रीवा । शहर में शनिवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर सेन समाज के लोगों ने तीन घटनाओं के संबंध में सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं सीएसपी शिवेंद्र सेन का कहना है कि जल्द ही इन सभी मामलों को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

सीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सेन समाज के लोग

सेन समाज द्वारा सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को अवगत कराया गया कि विगत 13 जनवरी को धोबिया टंकी स्थित सुनीता सेन के पुत्र शनि सेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों ने 17 जनवरी को घर में घुसकर लाठी और डंडों से हमला किया. जिसमें मां-बेटे दोनों को गंभीर चोटें आईं. जिसमें बेटे की हालत गंभीर होने पर उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है.

इसके अलावा दूसरा मामला मनगवां थाना क्षेत्र का है. जहां विगत 12 जनवरी को घर से दवाई लेने निकली एक लड़की अब तक लापता है. जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई है. फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी तरह तीसरी घटना गुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है. जहां पर किओस्क बैंक संचालित करने वाला एक युवक मनोज सेन भी विगत 14 जनवरी से लापता है. इसकी रिपोर्ट गुड़ थाना में दर्ज कराई गई है. अब तक उसका भी कोई पता नहीं चला है.

इन घटनाओं के बाद भी पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए सेन समाज के करीब 50 से ज्यादा लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details