मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर सिंघल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप, बहन और बेटी भी पॉजिटिव

विन्ध्य क्षेत्र कोरोना से बचा हुआ था. लेकिन डॉ राजेश सिंघल दिल्ली से पॉजीटिव होकर रीवा आ गए और उसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉक्टर की बहन और बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. जबकि डॉ. सिंघल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट बाकी है. फिलहाल दोनों क्वॉरेंटाइन पर हैं.

Seal wiped out after doctor's positive report
डॉक्टर की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सफाया किया गया सील

By

Published : Apr 30, 2020, 12:23 AM IST

रीवा: विन्ध्य क्षेत्र कोरोना से बचा हुआ था. लेकिन डॉ राजेश सिंघल दिल्ली से पॉजीटिव होकर रीवा आ गए और उसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉक्टर की बहन और बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. जबकि डॉ. सिंघल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट बाकी है. फिलहाल दोनों क्वॉरेंटाइन पर हैं.

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सिंघल प्राइवेट नर्सिंग होम चलाते हैं, कैंसर रोग से पीड़ित डॉक्टर सिंघल ने राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में ऑपरेशन करा कर रीवा लौटे थे. इस बीच उनके संपर्क में कई लोग आए. अचानक डॉ सिंघल की तबियत बिगड़ जाने से उन्हें दिल्ली ले जाया गया और कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हो गई.

डॉ सिंघल के संपर्क में 38 लोगों को चिन्हित किया गया है. इसमें दो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 34 की रिपोर्ट बाकी है. डॉक्टर और उनकी पत्नी को दिल्ली में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि जीजा को सतना और बहन बेटी को रीवा में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नर्सिंग होम सहित वार्ड में डॉ सिघंल के मोहल्ले में सैकड़ों परिवारों को घरों में रोक दिया है. साथ ही पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में घोषत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details