रीवा। जिले की दीनदयाल कॉलोनी में सतना जिले से आई जीएसटी विभाग की टीम ने अरुण कंट्रक्शन नाम की कंपनी के संचालक पुष्पेंद्र तिवारी के निवास स्थित दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की. वहीं रिटर्न को लेकर टीम द्वारा जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
जीएसटी विभाग की टीम ने अरुण कंट्रक्शन के मालिक के घर मारा छापा, जीएसटी रिटर्न में मिली गड़बड़ी
रीवा जिले की दीनदयाल कॉलोनी में अरुण कंट्रक्शन के संचालक पुष्पेंद्र तिवारी के घर सतना जिले से आई जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी. जीएसटी विभाग को जानकारी मिली थी कि अरुण कंट्रक्शन कंपनी में जीएसटी रिटर्न को लेकर कागजों में हेरफेर की गई है.
दरअसल जीएसटी विभाग की टीम को जानकारी लगी थी कि अरुण कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा जीएसटी रिटर्न को लेकर घपले बाजी की जा रही है. जिसके बाद आज सतना जिले आई जीएसटी विभाग की 22 सदस्यीय टीम ने पुष्पेंद्र तिवारी के निवास पर छापामार कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि अरुण कंट्रक्शन के नाम से दो भाई पार्टनरशिप में कंपनी चला रहे थे. जिनमें पुष्पेंद्र तिवारी के छठे भाई सत्येंद्र तिवारी शामिल हैं. कंपनी द्वारा जीएसटी रिटर्न के नाम पर बड़ी घपले बाजी किए जाने की आशंका थी. जीएसटी रिटर्न सहित सेल परचेज में काफी डिफरेंस पाया गया था. जिसके बाद जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश देते हुए जांच शुरू कर दी है और कंपनी के ऑफिस में रखे जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.