रीवा।मध्यप्रदेश जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन दिनों समूचे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनदर्शन यात्रा निकाली जा रही है. विंध्य के तमाम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकती हुई दिखाई दे रही है. रीवा एनसीसी ग्राउंड में आयोजित जनदर्शन यात्रा सभा के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काग्रेस समेत तमिलनाडू के गृहमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि "जो लोगों ने माथे में लंबा चौड़ा टीका लगाया, मंदिरों में जाकर माथा टेका और अपनी सरकार बनाई, आज वह सनातन धर्म को खत्म कर देने की बात कह रहे हैं. ऐसी विचारधारा को जमीन में जिंदा गाड़ देना चाहिए."
कांग्रेसी लौटा दें लाडली बहना योजना वाली राशी:रीवा के एनसीसी ग्राउंड मंच से भाषण देते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि "मध्य प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार आई तो कमलनाथ ने संबल योजना को बंद कर दिया, तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया और सारी जो तमाम लाभकारी योजनाएं थीं, उन्हें बंद कर दिया. अगर कांग्रेसियों को पूरा विश्वास है कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बन रही है तो पहले लाडली बहना योजना से अपनी पत्नियों का नाम कटवा दें. सारे कांग्रेसियों की पत्नियों लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं, इनको खुद विश्वास नहीं है कि इनकी सरकार बनेगी. मैं सारे कांग्रेसियों और कमलनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बनने वाली है तो अपने सारे कांग्रेसियों से लाडली बहना योजना के अंतर्गत मिले लाभ के रुपए को वापस कर दें."