मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज माफी में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को माफ नहीं करेगी सरकारः मंत्री - सचिन यादव

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव और मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार पहुंच कर बैठक ली.

कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार

By

Published : Feb 3, 2019, 3:37 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव और मंत्री कमलेश्वर पटेल रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सचिन सुभाष यादव ने कर्ज माफी में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार

सभागार में कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली, जहां उन्होंने अधिकारियों से किसान कर्ज माफी की जानकारी मांगी. अधिकारियों ने बताया कि जिले में 25 हजार किसानों का नाम जुड़ना फिलहाल बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं, कृषि मंत्री ने मामले में लेटलतीफी बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही 5 फरवरी तक सभी दस्तावेज पुख्ता करने के निर्देश दिए गये हैं. कृषि मंत्री ने विभाग में हुई गड़बड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

मंत्री का कहना है कि किसान कर्ज माफी सरकार का बड़ा कदम है. सभी जिलों में किसानों के लिए शिकायत निराकरण केंद्र खोले जाने की बात भी कही है. वहीं इस बैठक में जिले भर के संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details