रीवा। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इनामी डकैत बबली कोर और उसका एक साथी लवकेश कोल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. डकैत बबली कोल और उसका गिरोह उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक से अधिक समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबुली कोल पर पुलिस ने 7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था और उसके साथी लवकेश कोल पर एक लाख अस्सी हजार का इनाम घोषित किया था.
रीवा आईजी चंचल शेखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में रविवार को योजना बनाकर घेराबंदी की. उसके बाद रविवार शाम को आठ बजे पुलिस और डकैत बबली कोल उनके साथी के साथ मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. पुलिस की तरफ से 35 राउंड गोलियां चलाई गई. वहीं डकैतों ने भी 16 फायर किए. दोनों तरफ फायरिंग में डकैत बबली कोल और उसका साथी लवकेश मारा गया.