रीवा। जिले की मऊगंज तहसील परिसर में गुरुवार को एक अधेड़ ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते पीड़ित कई दिनों से परेशान चल रहा था. पीड़ित समस्या को लेकर तहसील कार्यालय गया जहां पर समस्या का निराकरण न होने पर खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली. जिले के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मामले को संज्ञान मे लिया है. (rewa suicide case)
तहसील कार्यालय में खुद को लगाई आग: मऊगंज नगर परिषद वार्ड क्रमांक 15 के रहने वाले गंगा सोनी का अपने भाई के साथ न्यायालय में हिस्सा बंटवारे का केस चल रहा था और इस दौरान पीड़ित ने अपनी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया,लेकिन भाई के साथ चल रहे केस के चलते आवास तक जाने के लिए रास्ता नहीं मिला. रास्ते की मांग को लेकर पीड़ित गंगा सोनी ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन रास्ते की मांग वहां भी पूरी नहीं हो सकी. जिसके चलते गंगा सोनी ने तहसील कार्यालय के भीतर ही आत्मघाती कदम उठा लिया और आत्मदाह का प्रयास करते हुए खुद को आग लगा ली. घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आनन-फानन में तहसील में तैनात कर्मचारियों ने गंगा सोनी के ऊपर लगी आग को बुझाने की कोशिश की. घटना के बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से पीड़ित की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.