रीवा।मनगवां-चाकघाट नेशनल हाइवे में सोहागी पहाड़ पर हुए हादसे को लेकर दायर की गई RTI में बड़ा खुलासा हुआ है. MPRDS से जानकारी मांगने वाले एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी द्वारा बताया गया कि, उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास निगम में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दायर किया था. इसमें मनगवां से चाकघाट वाया सोहागी पहाड़ के विषय में दुर्घटना एवं रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट, ज्यामिति एवं अन्य मानक मापदंडों की जानकारी चाही गई थी. जिसके बाद एमपीआरडीसी द्वारा जो जानकारी सामने आई है उसमें निर्माण कंपनी एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.
पहाड़ पर सड़क की स्थिति यथावत:मामले को लेकर एक्टिविस्ट ने सवाल खड़ा करते हुए बताया कि, जब निरंतर दुर्घटनाएं होती रही तो समय-समय पर इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इनके द्वारा प्रयास क्यों नहीं किए गए? घटिया गुणवत्ता विहीन सड़क और साथ में मानक ज्यामिति एवं मापदंडों का उपयोग न किया जाना इस दुर्घटना के पीछे बड़े कारण बताए जा रहे हैं. हालांकि इस विषय पर कलेक्टर जिला रीवा द्वारा गठित की गई समिति की जांच रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. इसमें निर्माण को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े किए गए हैं. जबकि अभी भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं की जा सकी है. शिवानंद द्विवेदी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि, मामले को दबाने के लिए अब तक मजिस्ट्रियल जांच पूरी नहीं की गई है. समिति की जांच रिपोर्ट की जो गाइडलाइन और अनुशंसा सामने आई थी, उस पर भी कोई सार्थक कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. छुटपुट पैच वर्क के अतिरिक्त सोहागी पहाड़ की सड़क की स्थिति यथावत है.
MPRDC में लगाई गई RTI पर जो जानकारी आई है उसको ऐसे समझें
- मनगवां से चाकघाट राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रीवा मध्य प्रदेश के तहत मासिक एक्सीडेंटल रिपोर्ट जून से लेकर दिसंबर 2019 तक.
- इस दरमियान सामान्य दुर्घटनाएं जिसमें सामान्य से लेकर गंभीर चोटें आई हैं.
- कुल 51 ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं.
- कुल 19 ऐसे मामलों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
- नवंबर 2019 के एक मामले में दुर्घटना में पीड़ित की मृत्यु हुई.
जनवरी से लेकर दिसंबर 2020 तक की रिपोर्ट:जनवरी से लेकर दिसंबर 2020 तक के बीच में सामान्य तौर पर ऐसी दुर्घटनाएं जिसमें सामान्य से लेकर कुछ गंभीर चोटें आई हैं. कुल ऐसे 70 मामले निर्माण कंपनी ने रिकॉर्ड किए हैं, जिसमें 31 मामलों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया है. 9 मामलों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मौत हुई है. इसमें मई के दौरान 1 और जून-अगस्त के में 2, अक्टूबर में 3 और दिसंबर 2020 के दौरान 1 व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हुई है.