रीवा।जिले के पनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे ने एक बार फिर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. हादसे में पिकअप वाहन और बस की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक स्कूली बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे में घायल एक और बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए और 10 से अधिक बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप वाहन की लापरवाही निकल कर सामने आई है.
अब तक 2 बच्चियों की मौत:घटना मंगलवार सुबह 8 बजे पटियारी गांव की है. स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक पिकअप वाहन की सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.हादसे में घायल एक बच्ची ने रोते हुए पूरे घटना की दास्तां बताई है. बच्ची ने बताया की ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था. गाड़ी धीमी चलाने के लिए कहा तो वह बच्चों को पनौती कह रहा था. इस दौरान जोरदार टक्कर हुई और सारे बच्चे पिकअप वाहन में ही फंसे रह गए. बच्ची ने बताया की हादसे के बाद वाहन का गेट भी नही खुला और पिकअप का ड्राइवर मौके से भाग गया.
मौके पर पहुंचे जिले के सभी अधिकारी:स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की भिड़ंत की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत आईजी और संभागीय कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए. आईजी और कलेक्टर ने घटना की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है. प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि, हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही निकल कर सामने आई है. जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.