रीवा। प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने शनिवार की रात रीवा में शराब ठेकेदार के आवास पर छापामार कार्रवाई की. ठेकेदार ने 2016 में शराब ठेका लेने में फर्जी डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) लगाई थी. इसी मामले में ईडी ने ठेकेदार के घर पर रेड मारी है. देर रात तक ईडी की टीम की जांच जारी रही. ईडी की कार्रवाई से रीवा में हड़कंप मचा गया है. इधर कटनी में भी ईडी ने शराब ठेकेदार के घर में कार्रवाई कर दस्तावेजों को खंगाला.
फर्जी डीडी लगाकर लिया था शराब का ठेका
दिल्ली में हुआ शराब घोटाला देशभर में हड़कंप मचा रहा था. अब ईडी की कार्रवाई से मप्र में भी हड़कंप मच गय गया है. शनिवार को कटनी और रीवा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. दोनों ही ठेकेदारों के ठिकानों पर देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही. यह पूरा मामला वर्ष 2016 से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दोनों ठेकेदारों ने मिल कर शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाई थी. फर्जी डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) लगाकर शराब ठेका लिया था. इस मामले में दोनों ठेकेदारों पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था. अब ईडी ने भी रेड मार दी है.
रीवा में पुष्पेन्द्र सिंह के आवास पर जांच
रीवा में शराब कारोबार पुष्पेन्द्र सिंह के बजरंग नगर स्थित आवास पर जांच चल रही है. ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस से बल की मांग की थी. स्थानीय पुलिस विभाग ने बल मुहैया करा दिया है. पुलिस की सुरक्षा में पुष्पेन्द्र सिंह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है. सूत्रों की मानें तो इस जांच में भारी मात्रा में दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं.