रीवा।जिले के जवा थाना क्षेत्र स्थित महाना नदी में शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने गया 18 वर्षीय युवक पुल से छलांग लगाते ही नदी में डूब गया. युवक को डूबता देख उसके अन्य दोस्त डरकर मौके से भाग गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची. जिसके बाद नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटनास्थल पर SDERF की टीम को बुलाया गया और स्टीमर की मदद से नदी में डूबे युवक की दोबारा तलाश शुरू की गई.
दोस्तों के साथ तैरने गया था :ग्राम शीतलहा का निवासी 18 वर्षीय युवक ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे महाना नदी में नहाने के लिए गया था. महाना पर बने पुल से पहले ओमप्रकाश के दोस्तों ने नदी में छलांग लगाई. इसके बाद दोस्तों ने उसे भी नदी में छलांग लगाने के लिए दबाव बनाया. कुछ देर बाद ओमप्रकाश ने भी पुल से नदी में छलांग लगाई और वह पानी में समा गया. युवक का छोटा भाई व पास ही खड़े दोस्तों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया, आवाज लगाई. इस दौरान उसके दोस्त डर कर वहां से भाग गए. घटनास्थल पर मौजूद लापता युवक ओम प्रकाश विश्वकर्मा का छोटा भाई अपने बड़े भाई को डूबता देख चिल्लाने लगा.