मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के अभय को ईडी के छापे का भय, बोले- पत्नी, बच्चे समेत सभी को जेल भेजने की तैयारी में बीजेपी, डरुंगा नहीं - एमपी न्यूज

Congress Candidate Fear ED Raid: एमपी में कांग्रेस के नेताओं को ईडी की कार्रवाई का डर इतना सता रहा है कि अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसको चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. ऐसा ही मामला रीवा के सेमरिया विधानसभा सीट से आया है. अभय मिश्रा को अब ईडी का छापे का डर सता रहा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी का भी डर सताया है.

Congress Candidate Fear ED Raid
अभय मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:43 PM IST

अभय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की आयोजित

रीवा।जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट में चुनाव लड़ रहे अभय मिश्रा को अब ईडी के छापे का डर सता रहा है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से भी यह जानकारी साझा की. मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने कहा है कि मंगलवार रात या फिर बुधवार सुबह तक उनके घर में ईडी का छापा पड़ने की जानकारी मिली है.

अभय मिश्रा ने कहा कि उनके पास किसी बड़े और किसी दिग्गज नेता का फोन आया था. उन्होंने ही अभय को यह जानकारी दी है. इसके बाद अब अभय मिश्रा लगातार सिर में सफेद कपड़ा डाल कर लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.


सेमरिया कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए सत्तापक्ष पर गंभीर आरोप:दरअसल, बीते दिन ही कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ने वाला है. इधर रीवा के सेमरिया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे अभय मिश्रा ने इसकी तैयारी भी कर ली. अब उन्होंने खुद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि उनके घर में बहुत ही जल्द ईडी का छापा पड़ने वाला है. इससे वह डरे हुए भी हैं.

अभय मिश्रा का मानना है कि चुनाव में अपनी हर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से उनके घर में यह छापा कार्रवाई की जानें वाली है. इससे अभय मिश्रा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जेल चले जाएं और भाजपा की जीत संभव हो सके.

ये भी पढेे...

बोले- आज शाम मेरे घर पर ईडी मार सकती है छापा:मीडिया से बातचीत करते हुए सेमरिया कांग्रेस प्रत्याशी मिश्रा ने कहा कि यह कफन सिर पर बांध के निकल गया हूं. आज ये ईडी का छापा डाल रहे हैं, ये जेल में हमको जहर दे सकते हैं. छापा हमारे यहां पड़ रहा है कि वह भी आज देर रात से सुबह 5 बजे तक ईडी की टीम रेड मारने वाली है. हमको 48 घंटे पहले अल्टीमेटम दिया गया था. इसकी जानकारी हमको बहुत पहले पार्टी के एक बड़े व्यक्ति हैं. पार्टी के ही हैं हमारे हितैषी भी हैं.

किसी बड़े नेता ने कहा मत लड़ो चुनाव नही हो जाओगी बर्बाद:कांग्रेस प्रत्यासी अभय मिश्रा ने कहा की मुझे किसी बड़े-बड़े नेता जिनसे मेरा संपर्क है, उन्होंने मुझे समझने का प्रयास किया. एक विधायिकी के चक्कर में सब बर्बाद हो जाएगा. अगर तुम हां करो तो मैं समझाऊं ईडी का छापा रोकूं. नही तो तुम सालों जेल से नहीं छूटोगे. जो तुमने अपने पत्नी अपने बच्चों का कंपनियों में नाम लिखा रखा है, वह सब जेल जाएंगे. जानकारी देने वाले का नाम मैं उजागर नहीं कर सकता. मैंने उन्हें मैसेज में जवाब दे दिया कि मरना पसंद करूंगा, लेकिन मैं चुनाव लड़ने से नहीं रुकूंगा.

मुझे जानकारी मिली के जल्द पड़ने वाला है ईडी का छापा:अभय मिश्रा ने कहा कि इसके बाद मुझे एक सही जानकारी आ गई. अब आप आज तैयार हो जाओ, आज आपके यहां ईडी का छापा पड़ेगा. मुझे मालूम भी है कि आज मेरे यहां छापा पड़ेगा. मुझे मालूम हो गया है और जिसको मालूम हो जाए कि आज उसके यहां छापा पड़ेगा तो उसके यहां क्या मिलेगा, मेरे यहां कुछ नहीं मिलेगा. अगर हमे चुनाव में रोकना है, तो कुछ ना कुछ तो तैयारी कर ही लेंगे. इतना तो कर ही लेंगे कि चार छह महीने के लिए अंदर कर दे.

राजेंद्र शुक्ल के कहने पर गृह मंत्री के इशारे पर होगी कार्रवाई:मुझे दिक्कत सिर्फ यह है कि ईडी में बस मुझे ही गिरफ्तार करे तो ठीक है. लेकिन यह मेरे पत्नी मेरे बच्चे सबको मुलजिम बना रहे हैं. सबको जेल भेजेंगे. रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने गृह मंत्री अमित शाह को यह समझा दिया है कि इस आदमी को बोतल के अंदर बंद करो नहीं तो रीवा यह आठों सीट हरा देगा. इन्हीं के कहने पर उन्होंने पूरा वहां कन्वेंस करके आज यहां ईडी की टीम उतार दी जाएगी. कल शाम तक यह कार्रवाई चलेगी. कल शाम तक मेरी गिरफ्तारी होगी.


देर रात से सुबह 5 बजे के बीच पड़ेगा ईडी का छापा:मुझे पूरी जानकारी है. आज रात से लेकर कल सुबह 5:00 तक यह छापा मार देंगे. मेरी और मेरे परिवार की गिरफ्तारी कल शाम तक हो जाएगी. अभय मिश्रा ने सेमरिया के जनता को अपना संदेश देते हुए कहा कि अगर मैं तुम्हारे लिए जेल जा रहा हूं. तुम भारी विद्रोह के साथ मुझे जीत दिलाना और अब कोई दूसरा अभय मिश्रा नहीं आएगा.

बीजेपी नेताओं के इशारे पर ईडी करेगी कार्रवाई:मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा है कि ईडी की टीम का छापा बीजेपी नेताओं के इशारे पर ही पड़ने वाला है. सेमरिया विधानसभा सीट इन दोनों मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.इसमें अभय मिश्रा कांग्रेस की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details