रीवा।गांधी मेमोरियल अस्पताल से आज एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर बिन ब्याही मां फरार हो गई (Minor Girl Birth Child In Rewa Hospital) . जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी का प्रसव अस्पताल के भीतर हुआ था, जिसके बाद बच्चे की हालत नाजुक हुई और उसे गंभीर वार्ड में भर्ती किया गया. इस बीच मां बनी नाबालिग किशोरी बिना बच्चे को लिए ही अस्पताल से फरार हो गई (Girl Absconding After Birth Child In Rewa).
बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल से भागी किशोरी: दरअसल सोमवार की दोपहर एक किशोरी को प्रसव पीड़ा के उपरांत गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसने एक बच्चे को जन्म दिया, मगर जन्म के बाद नवजात शिशु की हालत खराब होने के कारण उसे गंभीर वार्ड में भर्ती किया गया. बच्चे के गंभीर वार्ड में भर्ती होने के बाद बिना किसी को बताए उसकी मां उसे छोड़कर अस्पताल से फरार हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों को दी गई. तब अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराया गया. जिस पर अब पुलिस की टीम बिन ब्याही मां बनी नाबालिग किशोरी की तलाश कर रही है.