rewa crime news रीवा हत्याकांड एमपी नाबालिग लड़के ने वृद्धा से रेप कर हत्या की रीवा। जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस टीम ने गांव के ही रहने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग, महिला के घर टीवी देखने आता था. इसी दौरान महिला के घर से मोबाइल चोरी हो गया था. जिसके बाद घर वालों ने नाबालिग लड़के पर चोरी का आरोप लगाया था. इसकी बदनामी के कारण परेशान होकर नाबालिग ने बदला लेने के लिए घर में अकेली महिला की नृशंस हत्या कर दी थी.
MP Guna आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर CID की छापेमारी
महिला की हत्या का खुलासा: 2 दिन पूर्व हनुमाना थाना क्षेत्र में सूने पड़े एक मकान में वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और घटना में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने लड़के से पूछताछ की, जिसमें चौंका देने वाला खुलासा हुआ. लड़के ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम देते हुए उसकी नृशंस हत्या की है.
बदनामी से बचने के लिए की हत्या:नाबालिग करीब दो साल पहले महिला के घर टीवी देखने जाया करता था. इस बीच महिला के घर से एक मोबाइल चोरी हो गया, जिस पर घर वालों ने उसे चोर समझकर उसकी हर जगह बदनामी कर दी. इससे परेशान होकर लड़के ने बदनामी का बदला लेने के लिए एक प्लान बनाया. 1 दिन जब महिला घर पर अकेली थी और सो रही थी, तो नाबालिग घर में घुस महिला के पैर हाथ बांध दिए और मुंह में भी कपड़ा डाल दिया. इसके बाद नाबालिग ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.
Gwalior Murder Case: विवाहित प्रेमिका के चक्कर में चली गई जान, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को किया गुमराह:पुलिस का कहना है कि, पकड़े जाने के डर से नाबालिग ने इस घटना को अंजाम देने के बाद उस घर में चोरी का प्लान बनाया, जिससे लोगों को लगे कि चोरी के इरादे से महिला की हत्या की गई है. उसने घर में रखे जेवरात और पैसे चोरी कर लिए. वहीं पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.