मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा नगर- निगम में भवन निर्माण के नाम पर चल रहा वसूली का खेल, निगमायुक्त ने दिए जांच के आदेश - हिन्दी न्यूज

रीवा नगर-निगम में भवन निर्माण के नाम पर वसूली का खेल चलता है. ऐसे ही एक मामले का ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में इंजीनियर और हितग्राही के बीच चल रही बातचीत सामने आई है. हालांकि ऑडियो में स्पष्ट नहीं है कि वसूली के पैसे किस अधिकारी तक पहुंचे है.

रीवा नगर- निगम

By

Published : Jul 31, 2019, 11:53 PM IST

रीवा। नगर- निगम रीवा में भवन निर्माण के नाम पर ली जाने वाली वसूली का एक ऑडियो वायरल हुआ है, वायरल ऑडियो में इंजीनियर और हितग्राही के बीच चल रही बातचीत सामने आई है. हालांकि ऑडियो में स्पष्ट नहीं है कि वसूली के पैसे किस अधिकारी तक पहुंचे है. हितग्राही ने बताया कि उसने निगम के अधिकारी को पैसे दिए थे. लेकिन काम नहीं हुआ. मामले में नगर-निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने कार्रवाई की बात कही है.

रीवा नगर- निगम में भवन निर्माण के नाम पर चल रहा वसूली का खेल


रीवा के वार्ड 8 के सुंदर नगर में रहने वाले अग्रसेन पटेल ने दो मंजिला मकान बनाने के लिए निगम की अनुमति को लेकरआवेदन 2 वर्ष पूर्व किसी इंजीनियर सुरेश शर्मा के नाम पर किया था. इंजीनियर द्वारा इस कार्य के लिए 4500 की रिश्वत ली गई थी. रिश्वत देने के दो साल बाद भी उसे घर बनाने के लिए अनुमति नहीं मिली. अग्रसेन ने मामले की शिकायत नगर-निगम आयुक्त से की है.

मामले में निगमायुक्त ने जांच करने की बात कही है. हालांकि सामने आए बातचीत के ऑडियो में सिर्फ कर्मचारी और एक इंजीनियर बात रिकार्ड की गई है. निगमायुक्त ने कहा कि जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details