मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकारियों ने किया तेंदुए का शिकार, जंगल में फंदा लगाकर उतारा मौत के घाट,वन विभाग की टीम कर रही सर्चिंग

Hunters Hunted Leopard: रीवा में एक तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है.शिकारियों ने तेंदुए को फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया.वन विभाग का अमला शिकारियों की तलाश में जुटा है.

Hunters Hunted Leopard
शिकारियों ने किया तेंदुए का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 10:09 PM IST

रीवा।जिले के सेमरिया रेंज में आने वाले जंगल में शिकारियों के द्वारा तेंदुए के शिकार किए जाने का मामला सामने आया है. शिकारियों ने शिकार के लिए जंगल में फंदा लगाकर रखा था. उस फंदे में तेंदुआ जाकर फंस गया जिसके बाद तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन अमला रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी. वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को चिन्हित किया है.

फंदा लगाकर तेंदुए का शिकार

वन मंडल अधिकारी DFO अनुपम शर्मा ने बताया कि बीते 8 जनवरी को सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एक जानवर के शिकार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद तत्काल सतना वन विभाग की रेस्क्यू और डॉग स्क्वायड की टीम मौके के लिए रवाना की गई. टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. डीएफओ ने बताया की शिकार करने के लिऐ शिकारियों ने जंगल में फंदा लगाया था. इसी दौरान वहां से तेंदुआ गुजरा होगा और वह फंदे में जा कर फंस गया. फंदे में फंसने के बाद तेंदुए की दम घुटने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

शिकारियों की तलाश में वन अमला

रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को फंदे से बाहर निकला डॉक्टरों की टीम ने तेंदुए का पोस्ट मार्टम किया जिसमें उसके मौत का कारण दम घुटना पाया गया. वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया की घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली गई सर्चिंग डॉग जिन दो गांवों की तरफ दौड़ा था वहां पर सुचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके बाद मुखबिर की सूचना से दो शिकारियों की पहचान हुई. दोनो शिकारी आरोपी फरार बताई जा रहें है जिनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details