रीवा।जिले के सेमरिया रेंज में आने वाले जंगल में शिकारियों के द्वारा तेंदुए के शिकार किए जाने का मामला सामने आया है. शिकारियों ने शिकार के लिए जंगल में फंदा लगाकर रखा था. उस फंदे में तेंदुआ जाकर फंस गया जिसके बाद तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन अमला रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी. वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को चिन्हित किया है.
फंदा लगाकर तेंदुए का शिकार
वन मंडल अधिकारी DFO अनुपम शर्मा ने बताया कि बीते 8 जनवरी को सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एक जानवर के शिकार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद तत्काल सतना वन विभाग की रेस्क्यू और डॉग स्क्वायड की टीम मौके के लिए रवाना की गई. टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. डीएफओ ने बताया की शिकार करने के लिऐ शिकारियों ने जंगल में फंदा लगाया था. इसी दौरान वहां से तेंदुआ गुजरा होगा और वह फंदे में जा कर फंस गया. फंदे में फंसने के बाद तेंदुए की दम घुटने से मौत हो गई.