मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Protest in Rewa: हाथ में तिरंगा लेकर अर्धनग्न पूर्व सैनिक का प्रदर्शन, CM शिवराज के आने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा

रीवा में एक पूर्व सैनिक अर्धनग्न होकर और हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गया. वह अपनी मांगों को लेकर सीएम के सामने विरोध दर्ज कराता इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

ex Soldier with tricolor in Rewa
रीवा में तिरंगे के साथ पूर्व सैनिक का प्रदर्शन

By

Published : Aug 10, 2023, 1:53 PM IST

हाथ में तिरंगा लेकर अर्धनग्न पूर्व सैनिक का प्रदर्शन

रीवा। अपनी मांगों को लेकर आज गुरुवार को एक पूर्व सैनिक हाथ में तिरंगा लेकर अर्धनग्न अवस्था में विरोध करने पैदल ही सड़क पर निकल पड़ा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने पूर्व सैनिक को अपनी हिरासत में ले लिया और पुलिस अपने वाहन में बैठाकर उसे अपने साथ ले गई. पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह का कहना था कि ''वह अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न हालत में सीएम शिवराज को ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.'' इस दौरान जब मिडिया की टीम ने प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिक से बात करनी चाही तो बात पूरी होने से पहले ही पुलिस पूर्व सैनिक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.

हाथ में तिरंगा और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा दौरे पर हैं. इस दौरान वह शहर के कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौंक तक मेगा रोड शो कर रहे हैं. वहीं, डेढ़ किलोमीटर के इस रोड शो के दौरन लगभग 35 जगहों में बनाए गए मंच से समाज के बुद्धिजीवी, व्यपारी वर्ग, योजनाओ के हितग्राही व पूर्व सैनिकों से सीएम शिवराज रोड शो के दौरान संवाद करेंगे. इसके बाद सीएम शिवराज SAF मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां से वह 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में वर्चूली माध्यम से 1 हजार की तीसरी किस्त जारी करेंगे.

Also Read:

मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने पकड़ा:पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह का कहना था कि ''वह अपनी मांग को लेकर अर्धनग्न की हालत में सीएम शिवराज को ज्ञापन देना चाहता था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.'' जो जानकारी निकल के सामने आ रही है वह यह है कि अभी भी कुछ पूर्व सैनिक अर्धनग्न होकर सीएम शिवराज को ज्ञापन देंगे. आशंका यह भी जताई जा रही है कि पूर्व सैनिक काला झंडा लेकर सीएम शिवराज का विरोध भी कर सकते हैं. पर चप्पे चप्पे में तैनात पुलिस अब पूर्व सैनिकों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details