रीवा।जिले की बैकुंठपुर थाना पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या (Rewa Old Woman Murder Case) के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक है दोनो ही आसपास के रहने वाले है. आरोपियों ने चोरी के इरादे से महिला के घर में प्रवेश किया था, महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश में वृद्ध महिला ने इन्हें देख लिया. जिसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और महिला के पास रखे 700 रूपय नगद और सोने चांदी से बने जेवरात को लेकर घटना स्थल से फरार हो गए.
रिश्तेदारों के घर छिपा था आरोपी: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुडियारी गांव में पुलिस को वृद्ध महिला के हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सबूतों को एकत्रित कर महिला के शव को पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू की थी. इस दौरान आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस की टीम सतना पहुंची, जहां घटना को अंजाम देकर आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था जिससे पूछताछ पर महिला की हत्या का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक वृद्ध महिला के पड़ोस में रहता था तथा उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के घर में चोरी करने का प्लान बनाया था.