मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Old Woman Murder पहले मंगल सूत्र छीना फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार - रीवा वृद्ध महिला की हत्या

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसे थे इस दौरान महिला जग गई जिससे आरोपियों ने हत्या कर दी. (Rewa Old Woman Murder Case) जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली ही रहती थी. गिरफ्तार हुआ एक आरोपी नाबालिग है. आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया है.

rewa crime news
रीवा वृद्ध महिला की हत्या

By

Published : Nov 12, 2022, 6:38 PM IST

रीवा।जिले की बैकुंठपुर थाना पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या (Rewa Old Woman Murder Case) के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक है दोनो ही आसपास के रहने वाले है. आरोपियों ने चोरी के इरादे से महिला के घर में प्रवेश किया था, महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश में वृद्ध महिला ने इन्हें देख लिया. जिसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और महिला के पास रखे 700 रूपय नगद और सोने चांदी से बने जेवरात को लेकर घटना स्थल से फरार हो गए.

रीवा वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा

रिश्तेदारों के घर छिपा था आरोपी: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुडियारी गांव में पुलिस को वृद्ध महिला के हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सबूतों को एकत्रित कर महिला के शव को पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू की थी. इस दौरान आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस की टीम सतना पहुंची, जहां घटना को अंजाम देकर आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था जिससे पूछताछ पर महिला की हत्या का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक वृद्ध महिला के पड़ोस में रहता था तथा उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के घर में चोरी करने का प्लान बनाया था.

Rewa Murder Case: पोल्ट्री फार्म में सरपंच पति को दी खौफनाक मौत, कुर्सी से बांधकर दिया करंट का झटका और लगा दी आग

ऐसे हुआ खुलासा:हत्या का खुलासा करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने बताया की बीते दिनों बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. हत्या में शामिल दो आरोपियों को राउंडअप किया गया है. जिसमें एक नाबालिक है दोनो ही आरोपी महिला के घर चोरी के इरादे से गए थे, लेकिन महिला काफी गरीब थी जिसके कारण आरोपियों को अधिक मात्रा में समान प्राप्त नहीं मिला. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्याकर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details