मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Murder Case दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल, हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बताया सड़क दुर्घटना - Rewa blind murder revealed

rewa murder case: 4 दिन पहले 2 दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक अन्य साथी की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए खुद ही पुलिस को फोन किया था. पुलिस ने फोन करने वाले एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ के बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Rewa Murder Case
रीवा मर्डर केस

By

Published : Dec 24, 2022, 10:46 PM IST

रीवा मर्डर केस

रीवा। जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेबुहा गांव के समीप 4 दिन पहले मिली युवक की डेड बॉडी पर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (rewa murder case ) आरोपी से घटना से जुड़े तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

हत्या के बाद बताया सड़क दुर्घटना:बताया जा रहा है कि पार्टी करने गए 3 दोस्तों में आपसी विवाद हुआ. जिसके कारण दो दोस्तों ने मिलकर एक की हत्या कर दी. फिर हत्या को हादसे का रूप देते हुए सड़क दुर्घटना बताकर खुद ही पुलिस को फोन कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है.

पार्टी के दौरान की हत्या:जानकारी के मुताबिक घटना के दिन तीनों दोस्त मिलकर पार्टी करने गए थे. इस बीच दो दोस्तों का अपने ही दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दो दोस्तों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह अधमरा हो गया. तब दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चढ़ाकर अपने दोस्त की हत्या कर दी. मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है.

विवाद में बदला क्रिकेट का खेल, युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को किया फोन:आरोपी इतने में भी नहीं रुके खुद को बचाने के लिए उन्होंने हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया. आरोपियों ने अपने ही मोबाइल से पुलिस को फोन किया. सड़क हादसे की कहानी बता कर पुलिस को पहुंचने के लिए कहा. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी. जैसे ही उन्होंने सूचना देने वाले को पकड़ा तो हत्या का पर्दाफाश हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details