रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर इरशाद समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शहर के करहिया स्थित लाडली लक्ष्मी मार्ग पर आरोपी नशीली कफ सिरप की खेप लेकर उसे बेचने की तैयारी में जुटे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित की और घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया गया. आरोपियों के पास से 18 कार्टून में भरी 2160 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत 3 लाख 24 हजार रुपए है.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ी नशीली कफ सिरप की खेपःजानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र में पदस्थ उप निरीक्षक सुक्कू लाल उइके को मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि HR 72 G 8583 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सिल्वर रंग की कार से नशीली कफ सिरप की एक बड़ी खेप को लेकर बदमाश उसे बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. मुखबिर ने जानकारी दी की नशीली कफ सिरप के तस्कर कराहिया रोड से होते हुए लाडली लक्ष्मी पथ मार्ग से शहर की ओर आने वाले हैं. पुलिस ने तस्करों को दबोचने के लिए बेरिकेटिंग करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को समाने देखकर तस्करों ने कार रोक दी और भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अमहिया थाना क्षेत्र का निवासी शातिर बदमाश इरशाद, कार चालक अनुराग त्रिपाठी सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.