रीवा।दोस्ती में दगा देने की घटना कम ही सामने आती है. लेकिन रीवा में दोस्तों ने ही युवक को दगा दे दिया. युवक अपने दोस्त के जन्मदिन पर शामिल होने गया था. केक काटने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. ढेकहा मोहल्ले का निवासी विपिन मिश्रा, शिवम पाण्डेय सहित अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे बनाने घर से निकला था. बर्थडे सेलीब्रेट करने के बाद सभी ने मिलकर केक काटा और वहां से वापस लौट आए.
देर रात आपस में विवाद :इसी दौरान किसी बात को लेकर बर्थडे ब्वॉय विपिन मिश्रा और शिवम पाण्डेय का आपस में विवाद हो गया. तभी विपिन मिश्रा और उसके अन्य साथियों ने बीच सड़क पर ही शिवम के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद घायल युवक को जबरन कार में बैठाया और उसे अन्य स्थान पर ले गए. इसके बाद दोबारा उसकी पिटाई की और घटनास्थल पर ही अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए. CSP शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात तकरीबन 12 बजे कुछ लड़कों के बीच आपसी विवाद हुआ था मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.